पांच दिन से ड्यूटी से नदारद था नितिन

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। आत्महत्या करने वाला सिपाही नितिन पांच दिनों से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था। यूपी-100 प्रभारी निरीक्षक जीसी शर्मा ने बताया कि नितिन 15 नवंबर से अनुपस्थित चल रहा था। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी गई थी। बुधवार सुबह उन्हें पता चला कि नितिन ने अपने गांव में खुदकशी कर ली है। नितिन का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी ने एसएसपी से उसकी शिकायत की थी। जिसकी रिपोर्ट मांगी गई थी।