बैंक से गार्ड की बंदूक व कारतूस चोरी...बैंक में घुसकर केश अलमारी तोडऩे का प्रयास विफल, बरला में हाईवे पर एसबीआई शाखा में नकब लगाई

मुजफ्फरनगर। थाना छपार क्षेत्र में नैशनल हाईवे-58 पर गांव बरला में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रात के समय बदमाशों ने लूट का प्रयास किया और गार्ड की बंदूक व कारतूस चोरी कर ले गये, जबकि बैंक की केश अलमारी लूटने में विफल रहे। जानकारी के अनुसार छापा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नैशनल हाईवे-58 पर स्थित गांव बरला में रात के समय अज्ञात बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में नकब लगाकर लूट का प्रयास किया। बदमाशों ने बैंक की तिजोरी को भी तोडऩे का प्रयास किया और असफल होने पर बदमाश स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गार्ड की बन्दूक व कारतूस चोरी कर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने केश अलमारी को भी तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। बदमाशों ने स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट डाले। आज सुबह जब बैंक कर्मचारी बैंक में पहुंचे, तो उन्हें इस घटना का पता चला। सूचना मिलने पर छपार थानाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बारिकी से छानबीन की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। एसबीआई शाखा में नकब लगाकर चोरी के प्रयास की घटना का पता चलने पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ सदर कुलदीप कुमार भी फोरेंसिक लैब की टीम, डॉग स्क्वायर्ड की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और बारिकी से छानबीन की गयी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बराबर की दीवार में नकब लगाकर बैंक में प्रवेश किया और फिर घटना को अंजाम देने के बाद वापिस उसी रास्ते से निकल गये तथा पुरानी ईंटे लगाकर दीवार में बनाये गये रास्ते को बंद कर दिया। एसपी सिटी ने बैंकों की पुख्ता सुरक्षा के निर्देश अधिकारियों को दिये है। इस घटना से गांव में हड़कम्प मचा हुआ है।