एसएसपी अभिषेक यादव का सख्त निर्देश जिम ना जाने पर महिला सिपाहीयो की कटेगी तनख्वाह

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में एसएसपी का आदेश जिम जाएंगी महिला सिपाही वरना कटेगी तनख्वाह  कस्बे में आइपीबीपीएस का शुभारंभ करने पहुंचे एसएसपी अभिषेक यादव ने पुरकाजी थानेदार को सभी महिला सिपाहियों को नगर पंचायत के महिला जिम में भेजने के निर्देश दिए। महकमे की महिला सिपाहियों को फिट रखने की कवायद में एसएसपी ने कहा कि जो आरक्षी जिम नहीं जाएंगीं, उनकी तनख्वाह काटी जाए। इस दौरान उन्होंने खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वालीं लड़कियों का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी भी ली। उन्होंने हाईटेक सिस्टम की चिप डीजीपी को भेजने की बात कही।सोमवार दोपहर नगर पंचायत में आइपीबीपीएएस का उद्घाटन करने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव पैदल ही कस्बे में घूमे। भीड़भाड़ वाले खादर तिराहे पर जाकर आइपीबीपीएएस की आवाज को सुना। नगर पंचायत के महिला जिम देखने के बाद थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान कप्तान अभिषेक ने चेयरमैन जहीर फारूकी से कस्बे व देहात महिला खिलाड़ियों को तलाशने की अपील करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता का वादा किया। चेयरमैन से आइपीबीपीएएस की चिप बनाने के लिए कहा।एसएसपी ने कहा कि चिप को डीजीपी के पास भेजा जाएगा, ताकि इसे सूबे में अन्य जगहों पर भी लगाया जा सके। प्रभारी निरीक्षक हरशरण शर्मा से कहा कि एसएसपी के निर्देशानुसार थाने में तैनात सभी महिला सिपाहियों को जिम भेजा जाएगा। नहीं जाने पर कार्रवाई की जाएगी।